How to become a Game Developer full information in Hindi
आज के इस समय हर कोई mobile or computer पर games खेलने के लिए दीवाना है क्योकि इससे time अच्छे से spend हो जाता है और entertenmaint भी हो जाता है ज्यादातर games yungsters or children ही खेलते है आपने सबसे लोकप्रय game PUBG के बारे में जरूर सुना होगा और खेला भी होगा यह इस TIME का सबसे अच्छा और लोकप्रिय game है। लेकिन क्या आपने ये कभी सोचा है की ये games बनते कैसे है क्या हम भी games बना सकते है और Game Developer बनने के लिए क्या करना चाहिए आदि। तो आइये जानते है की game developer कैसे बने। एक अच्छा game developer बनने के लिए आपको Creativity and technology का knowledge होना बहुत जरुरी है। Creativity से आप game designing(story,script and charecter etc) कर सकते है। और technology से आप Gmae developing कर सकते है। Game Development के लिए दो चीजे बहुत जरुरी है - 1-Game Designing:- जिसमे game की story,script and charecter के बारे में imagine game की रूप रेखा तैयार किया जाती है 2- Game Development:-जिसमे game designing द्वारा imagine की गई चीजों को...