What is Open Source Software With full Information In Hindi

File:Open source software.gif - Wikimedia Commons





आज के इस समय में हम अपने mobile या computer में कई तरह के software का use और वो सभी किसी program के द्वारा लिखे या बनाये गए होते है। अगर आप computer science student  है तो आपने Open Source Software के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आज मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो आइये जानते है की Open Source Software क्या होता है। 

Open Source Software क्या है (What is Open Source Software):-

जब एक developer कोई software बनता है तो उसमे लिखे गए source code को एक लाइसेंस (laicence) तो तौर पर लोगो को उस software को बनाने में लिखे गए source code को पढ़ने और उसमे सुधर करने की सुविधा देता है और उसमे अपनी मर्ज़ी से उसमे बदलाव करने की permission देता है तो उस software को open source software कहते है इसे इस तरह नहीं समझ सकते है की यह एक ऐसा software है जिसके source code को user द्वारा पढ़ा जाता है और उसमे सुधार भी किया जाता है इसे open source software कहते है यह internet पर बिलकुल free होता है।  जब  आप  अपने mobile या computer पर कुछ  download करने के लिए  internet पर search करते है तो आपको बहुत सी software देखने को मिलते है वे सभी open source software से बनाये गए होते है। 
Open source software का एक example है Android.Android में हम नए नए software बनाकर उन्हें use कर सकते है और उसमे दूसरे user modify और पढ़ भी सकते है। 
अगर आप developer बनना चाहते है और उसके लिए आपको open source software की जरुरत है तो उसके लिए कुछ websites है जैसे -www.sourceforge.com and www.opensource.org

Open Source Software के फायदे (Advantages of Open Source Software):-

1-Free of Cost:- 

Open source software free of cost होते है यानि इनके लिए आपको कोई पैसा देना नहीं होता है एक अनुमान से ये भी पता चला है की open source software की वजह से हर साल लोगो के लगभग 60$ billian की बचत होती है। 

2- High Quality:- 

Open source software comercial software से high quality के होते है क्योकि ये लोगो द्वारा ही उनकी जरुरत के हिसाब से बनाये जाते है और इसमें छोटी छोटी कमिया समय रहते ठीक की जा सकती है यही कारण है की यह high quality का होता है। 

3- Security:-

 Open source software high quality के होने के साथ secure भी होते है और यह समय समय पर update भी किये जाते है ये software सभी developers के द्वारा group में develop किये जाते है  जिससे ये शक्तिशाली भी होते है। 

4- Training:- 

बहुत से लोग Open source software को इसलिए पसंन्द करते है क्योकि इसका use करके वो एक अच्छे programs बना सकते है इसका code open होता है इसीलिए कोई भी new programmer इसका use करके programs बनाना सीख सकता है। 

5- Control:-

 Open source software के साथ source code भी उपलब्ध करवाए जाते है जिससे user अपनी इच्छा से से उसमे बदलाव कर सके ये करने ये के लिए ये बिलकुल free होता है।        

Comments

  1. Replies
    1. Thanks and with your friends and tell which type topics I'll upload in future pls

      Delete
  2. http://sites.google.com/view/updigitalnews

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is Quantum Computer full information in Hindi

What is Python With full Information In Hindi

Introduction of Computer