What is Robotics Engineerinng With full Informaion In hindi

Impact of automation on developing countries… | Oxford Martin School


आज के इस तेज़ी से बढ़ती technology के दौर में हमे हर नयी technology से update  रहना चाहिए क्योकि ये आज हमारे जीवन का एक important हिस्सा बन गयी है और ऐसी ही एक technology है Robotics आपने कई बार Rsbots को filmo या real में जरूर देखा होगा। पर क्या कभी आपने सोचा है की ये robotes कैसे बनते है और क्या हम भी robots बना सकते है। तो आइये इसे एक एक करके विस्तार से जानते है। 

Robotics क्या है (What is Robotics):- 

Robotics में Computer Engineering and Machanical Engineering दोनों का अध्ययन किया जाता है और इसके साथ उनका अनुरक्क्षण और नए application का विकास और उनपर research जैसे काम किये जाते है। Robotics में manupulation and processing के लिए computer engineering का प्रयोग किया जाता है। Robotics engineering में आपको basic engineering का सिद्धांत और robots का विकास और उनका use करने के लिए technical training दी जाती है। इसमें Degin instruction,Operation testing,System mentenence and Repairing जैसी चीजे शामिल है। 
Robotics को सामान्यतः चार भागो में बाटा जा सकता है -
1-Indrustial Robot
2-Personal Robot
3-Medical Robot
4-Autonomus Robot
इनमे सबसे ज्यादा Indrustial Robots का use किया जा रहा है जो simple program योग्य होते है जिनका use manufacturing में बहुत ज्यादा किया जाता है। Robots assembing,cutting और auto mobiles के विभिन्न parts को लगाने का काम बड़ी कुशलता से करते है। 
अब ये सवाल है की इसे सीखा कैसे जाता है तो इसके लिए Artifishial Inteligence का knowladge होना  जरुरी है। Artifishial Inteligence से हम robots में हम वो porogram डाल सकते है जिससे robot हमारी बातो को समझ सके और हम उसे instruction दे तो वो काम कर सके Artifishial Inteligence से robot को एक artifishial brain दिया जाता है जिससे वह हमारी बातो को समझ सके और काम कर सके। 

अब जानते है इसके Robotsके Specialization बारे में(Specialization of Robots):-

1-Artifishial Inteligence
2- Signal Processing
3- Computer Aided Manufacturing
4- Digital Electronic and Micro-Processing
5- Medical Robotics
6- Automation Management System
7- Micro-Robotics
8- Robot Motion Planning 
9- Bio-cybemetics

Robotics Engineers कैसे बने (How to be a Robotics Engineers):-

Qualification:- 

Robotics engineer बनने के लिए आपको engineering में degree हासिल करनी होगी। Robotics field में electronics,macanical,computer science का ज्ञान भी शामिल होता है। इसीलिए robotics में career बनाने वालो को इन fields के बारे में जान लेना चाहिए। 
अगर आपने robotics में degining and control सीखना चाहते है तो आपको Machanical engineering की degree हासिल करनी होगी और Control and Hardware में  degining के लिए Electrical or Electronics engineering मे degree हासिल करनी होगी। Robotics में career बनने वाले लिए उनके 12th में Math and Physics होना जरुरी है। और इसके आपको Computer Science,IT,Machanical,Electrical,Electronics engineering में Bachelor degree (BE or B-Tech)करनी होती है और उसके बाद जिस field से आपने अपनी bachelor degree की हो उसी field में आप master degree भी कर सकते है। आज के समय में master degree वालो के लिए अच्छी salary पा सकते है।

India में robotics engineering की पढाई के लिए कई अच्छे institutes है जैसे - IIT,NIT,IIIT etc,इसके अलावा कई और State Universities भी ऐसे course कराती है। 

  

Comments

Popular posts from this blog

What is Quantum Computer full information in Hindi

What is Python With full Information In Hindi

Introduction of Computer