What is Python With full Information In Hindi
Computer और Mobile Phone पर चलने वाले सभी applications किसी न किसी programming language के द्वारा बनाये गए होते है। आज के इस बदलते Technology के दौर में हमे बहुत सी programming languages पढ़ने को मिलती है जैसे -C,C++,JAVA etc. ये सभी Computer languages है जो user द्वारा पढ़ी और लिखी और समझी जाती है। जैसे जैसे Technology में बदलाव हो रहे है वैसे ही इन programming languages में भी बदलाव हो रहे है। अलग अलग programmin language user के लिए अलग अलग सुविधा प्रदान करती है। ऐसी ही एक programming language है Python जो आज के समय के सबसे important programming language है और जिसे Programming Communiti Index ने Python को दस सबसे लोकप्रिय language में स्थान दिया है। तो आइये जानते है Python के बारे में पूरी जानकारी -
Python क्या है (What is Python):-
Python एक high level,opensource,Intruppted,General purpuse programming language है। ये एक बहुत शक्तिशाली language भी है और साथ ही यह आसान भी है Python की मदद से बहुत तेजी से Applications को बनाया जा सकता है।
Python का use Desktop application,GUI applications,Web application,Website development,Android development etc में किया जाता है। Python भी C,C++ की ही तरह एक programming language है लेकिन ये बाकि के मुकाबले आसान और सरल है जिसका syntax uniq होता है। User Python को लिखकर इसे translate भी कर सकते है जो दूसरी languages में नहीं होता है। शक्तिशाली language होने की वजह से Python का इस्तेमाल बहुत सी बड़ी Companies करती है जैसे -YouTube,Quora,Google,Insragram etc.
Python में लिखे programs Moduels और packets के form में होते है यानि इसमें program लिखने के लिए Modulles का use किया जाता है जो अलग अलग task perform करने के लिए बनाये गए होते है इन Modulles का use projects के काम में किया जाता है जिन्हे बाद में export or import किया जा सकता है।
आइये अब जानते है Python की history के बारे में (History of Python):-
Python का आविष्कार Netherlands में Guido van Rossum द्वारा किया गया था। Python की शुरआत 1980 में हुई और 11 साल बाद 1991 में इसे launch किया गया। January 1994 में Python का पहला version Python 1.0 निकला गया था।
इसका दूसरा version Python 2.0 October 2000 में निकला गया था। और इसका तीसरा version Python 3.0 December 2008 में निकला गया। Python का नया version Python 3.6.1 March 2017 में जारी किया गया।
Use of Python:-
Python एक Object Oriented Programming language है जो सभी Operating System पर रन हो जाती है जैसे -Windows,Linux,Mac etc.Python में दूसरी languages की तरह program readable format में बदलकर commpile करना नहीं होता है जबकि दूसरी languages में source code करके conversion करना होता है।
Python का use कई application को बनाने में किया जाता है -
1-System Software
2- Web Application
3- Game Development
4- App Development
5- Websites Creation
6- Computer Graphics
7- Server Side Programs
Python language का use NASA में भी किया जाता है। नासा में इसका use Equppments and Space Machice बनाने में किया जाता है इसका उपयोग Artifitial Inteligence and Data Science में भी किया जाता है। Python की standered librery बहुत सरे protocols को support करती है जैसे- HTML,XML,JSON etc.
तो रही Ptyhon के बारे में कुछ basic जानकारी आगे हम आपको इसके अनोखे features के बारे में बताएँगे।
Comments
Post a Comment