TYPES OF COMPUTER HARDWARE IN HINDI
Hardware:-
Computer के विभिन्न भाग जिनसे मिलकर computer बना होता है computer hardware कहलाता है। इनमे Input,Output,CPU etc.इन hardware को निर्देशों द्वारा handle किया जाता है जो computer software कहलाते है।
Computer hardware के प्रकार -(Types of computer hardware)-
1- इनपुट उपकरण (Input unit)
२-आउटपुट उपकरण (Output unit)
3-सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
इनपुट उपकरण (Input Unit):-
इनपुट ऐसे उपकरण है जिनके द्वारा information computer के CPU में भेजी जाती है। यह information text,voice,picture के रूप में हो सकती है। इनपुट उपकरणों द्वारा computer user से communicateकर सकता है। यह peripheral(पेरीफेरल) डिवाइस भी भी कहलाते है। पेरीफेरल उपकरण ऐसे उपकरण होते है जो CPUसे बाहरी रूप से जुड़े रहते है।
इनपुट उपकरणों के प्रकार (Types of Input devices):-
Scanner,OMR,OCR,MICR,Joystick,Tracker ball,Light pen,Digital Tablet,OBR etc.
आउटपुट उपकरण (Output Device):-
Computer की processing पूरी होने के बाद प्राप्त result को output कहते है। Result को जिन output devices के मदद से show किया जाता है उन्हें output device कहते है। computer से मिली result को दो प्रकार के होते है -
1-सॉफ्ट कॉपी आउटपुट(Soft copy Output)
2-हार्ड कॉपी आउटपुट (Hard copy Output)
Types of computer output
Monitor,Printer,Speaker etc.
Comments
Post a Comment