What is RAM With full Information in Hindi
(RAM Random Access Memory)
आज के इस Technology के दौर में आपको कुछ पता हो या न हो लेकिन कुछ basic information तो जरूर होनी चाहिए इसीलिए मै आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बताने जा रहा हु जिसका नाम है RAM.तो आइये जानते है की RAM क्या होता है और यह क्या काम करता है पूरी जानकारी -
What is RAM(RAM क्या है ):-
(RAM Chips)
RAM आज के समय में सभी Mobile&Computer में होता क्योकि इसके बिना हम Mobile&Computer use नहीं कर सकते इसीलिए जब हम कोई नया Mobile Computer लेने जाते है तो उसमे कितने GB RAM है ये पता करते है क्योकि जितना अच्छा RAM होगा उतना ही अच्छा हमारा Mobile Computer work करेगा इसीलिए RAM हमारे सभी devices के लिए बहुत जरुरी है तो आइये जानते है RAM के बारे में पूरी जानकारी -
RAM का Full Form है Random Access Momory इसके Full form से तो आपको ज्यादा कुछ तो पता नहीं चला होगा तो इसे एक example से समझते है -मान लीजिये की आप एक Office में है और वहा आपको काम काम करने एक file चाहिए और वह file दूसरे कमरे में रखी है तो आप उस कमरे में जायेंगे और उस file को वहा से लेकर अपने desk में रखकर काम शुरू कर देंगे तो वह desk जहा आपने file रखकर काम कर रहे है उसे RAM कहेंगे और जहा से file लेकर आये है उसे Internal Memory कहेंगे ठीक उसी तरह Computer या Mobile में भी जब हमे कोई app use करना होता है तो वह app Internal Memory में Store रहता है और जब उसे चालू किया जाता है तो वह RAM में store हो जाता है और हम उस app use कर पाते है जितनी ज्यादा RAM हमारे devices में होती है हमारा device उतना ही अच्छा चलता है RAM का device होना हमे device में Multitasking कामो में मादा करता है और हम एक से ज्यादा apps उसे कर पाते है लेकिन अगर हमारे device में RAM कम है तो हम एक से ज्यादा apps use करेंगे तो हमारा Mobile या Computer hang हो जाता है .
इसीलिए Mobile कम से कम 2GB RAM तो होना जरुरी ही है और Computer में कम से कम 4GB RAM होना तो जरुरी ही है तभी आप Multitasking कामो को पूरा कर सकते है आज के समय में हर user अपने Computer में maximum 8GB to 16GB तक का RAM रखता है और रखना भी चाहिए क्योकि अच्छा RAM ही device को अच्छी speed देता है
और आइये अब जानते है RAM कितने प्रकार के होते है (Types of RAM)
RAM दो प्रकार के होते है -
1- SRAM(Static Random Access Memory)
2- DRAM(Dynemic Random Access Memory)
Comments
Post a Comment