What is JAVA with full information in Hindi

चित्र:Java-Debugging-Tips-881x441.jpg - विकिपीडिया
आज के इस technology के दौर में हम ज्यादा अपना समय mobile phone के साथ ही spendकरते है। पहले दौर में हम shoping के लिए market जाते थे पैसे जमा करने के लिए और निकलने के लिए bank में घण्टो लाइन लगते थे लेकिन आज ये सब काम घर बैठे ही mobile से online हो जाते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ये सब कैसे posible हुआ है-
ये सब JAVA language  की वजह से posible हुआ है। अगर आप computer के छात्र है या रह चुके है तो आपने JAVA language का नाम जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना तो हम है न -

JAVA एक Object Oriented Programming language है जिसका  प्र्योग सभी electronic devices में होता है जैसे -mobile,laptop,Tablet etc.इसे high level language भी कहा जाता है क्योकि इसे आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है JAVA एक plateform independent और distributed language है। 

JAVA language का उपयोग (Use of JAVA language)-


  • Concol Application
  • GUI Application
  • Web Application
  • Android Application
  • Game Development

PCE आदि softwares को बनाने में किया जाता है इसके अलावा इसका उपयोग सभी devices के लिए software बनाने के लिए किया जाता है JAVA LANGUAGE दूसरी प्रोग्रामिंग laguage की  तुलना में सरल language है। 

आइये अब जानते है JAVA language  के इतिहास के बारे में (History of JAVA Language)-
Gosling at Work | James Gosling busy hacking on his MacBook ...
(JAMES GOSLING SIR)

JAVA Language का  आविस्कार जेम्स गोसलिंग (JAMES GOSLING)और SUN MICROSYSTEM ने 1991 में किया था JAMES GOSLING SIR को JAVA का प्रमुख developer माना जाता है। JAVA Language को  बनाने के पीछे JAMES GOSLING SIR का यही उद्देश्य था Write Once Run Anywhere यानी एक बार लिखे और हर जगह  रन करे । शुरुआत में JAVA Language का नाम OCK  रखा गया था लेकिन फिर उसके  बाद 1995 में इसका नाम बदलकर JAVA रखा गया। इससे GREENTALK नाम से भी जाना जाता है। 

JAVA language का सबसे पहला version JAVA 1.0 था जिसको 23 JAN 1996 को launch किया गया था इस समय JAVA का latest version JAVA SE8 है जिसे 18TH MARCH 2014 को launch किया गया था 

JAVA में programs लिखने के बाद उससे .JAVA extention के साथ save  किया जाता है। JAVA source code interpreator की मदद से JVM(Java Vertual Machine) पर run होता है। 

  आइये अब जानते है जावा के प्रकार के के बारे में (Types Of JAVA)-

JAVA को कई भागो में divide किया गया है जिससे programmer जिस तरह के softwares को develop करना चाहते है उसमे उन्हें आसानी हो। 
JAVA को तीन  प्रकार से DIVIDE किया गया है -
1-JAVA MICROEDITION(J2ME)
2-JAVA STANDAREEDITION(J2SE)
3-JAVA ENTERPRISE EDITION(J2EE)

तो ये है JAVA के बारे में basic जानकारी आगे आने वाली post हम आपको JAVA के Features के बारे में बताएँगे। 
So Thankyou soo much for reading this post
LOVE YOU

Comments

Popular posts from this blog

What is Quantum Computer full information in Hindi

What is Python With full Information In Hindi

Introduction of Computer