What is Database With Full Information in Hindi
हम आज अपना सभी काम computer or mobile पर करते है जैसे -Newspaper,books,online shoping,ticket reservation आदि पहले ये सब काम paperwork में होता था और इनके records को अलमारी या टेबल में क्रमानुसार रखा जाता था। लेकिन अब हम अपने ये सभी काम computer पर करते है और इन records को files के रूप में computer या internet पर store करते है computer में ये सभी documents(records) को क्रमानुसार रखा जाता है जिसे हम database कहते है। computer में अपने सभी documents यानी data को database के रूप में store करते है।
Database क्या है (What is Database):-
Database जानकारियों का एक संग्राहलय है जिसमे संम्बन्धित जानकारियों को store करके रखा जाता है इसे अगर किताबी भाषा में कहे तो -Data किसी भी information का एक छोटा सा हिस्सा होता है ये किसी व्यक्ति या नाम ,ऊचाई,वजन ,मोबाइल नंबर ,घर का पता ,व्यवसाय आदि। ये सब किसी व्यक्ति से जुड़ा data है data अलग अलग प्रकार के भी हो सकते है जैसे -textneumeric,alphaneumeric,image,file,graph आदि जब इन data को एक साथ organize किया जाता है तो वह information बन जाता है और information के समूह से database बनता है। Database में information को organize करके रखा जाता है जिसे जरुरत पड़ने पर information को access, manage और update किया जा सकता है।
Database में data को एक table में store किया जाता है जिसमे कई सारे columns और rows होते है जिनकी वजह से उन्हें access करना आसान हो जाता है। एक data को store करने के लिए database का use करती है।
उदाहरण के लिए जैसे -facebook को ले लीजिये जिसमे user का नाम उसका mobile number ,profile picture,friends,massages,post,status आदि सभी details server में उपस्थित database में store रहते है अगर हम अपने facebook account में किसी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए search करते है तब facebook के database से हमे उस व्यक्ति की पूरी जानकारी मिल जाती है।
Elements of Database:-
किसी भी database के मुख्य तीन elements होते है -field, record and table-उदाहरण के लिए हम एक school के बच्चो का table बनाते है जिसमे सभी students के name, marks and rollnumber का data रहेगा।
|
|
Class |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
किसी database table के columns को field और rows को records कहा जाता है table fields and records से मिलकर बनता है।
What is Database Managment System(DBMS):-
Database Managment System को DBMS भी कहा जाता है यह एक software जिसके जरिये user database को create, difine, maintain and control करता है इसके examples है -MySQL, Microsoft Access, ORACLE, FOXpro,DB2 आदिDBMS की मदद से आप database में data insert, delete,accessऔरupdate उदहारण के लिए -अगर आपको Student Table में students की details को add करना है तो आप insert use करेंगे और अगर आपको इसमें से कोई गलती से student detail गलत हो गई है तो आप update command से उसे delete कर सकते है।और अगर टेबल में पूरा student details गलत है तो आप delete command का use करके उसे delete कर सकते है अगर आपको किसी student के marks, rollno या class के बारे में पता करना है तो आप access command का use कर सकते है
Comments
Post a Comment