What is Quantum Computer full information in Hindi

Quantum computer 1080P, 2K, 4K, 5K HD wallpapers free download ...

आज की इस तेज़ी बढ़ती technology के दौर में computer आज हम सभी की जरुरत बन गया है हम अपना सभी काम computer की मदद से थोड़े ही समय में कर सकते है और हम दिन प्रतिदिन computer को और तेज़ और शक्तिशाली बना रहे है ऐसे ही एक computer का नाम है Quantum Computer जो normal computer से तेज़ और शक्तिशाली है जो हमारे आने वाले future में use किया जायेगा। तो आइये जाने की Quantum Computer क्या होता है। 

Quantum Computer क्या है (What is Quantum Computer):-

Quantum Computer एक ऐसा computer है जो Quantum Physics पर आधारित(base) है। यह Quantum Physics के आधारित नियमो का इस्तेमाल कर data को store करता है और computition perform करता है। यह कठिन से कठिन कामो को मिनटों में कर सकता है जो आज के computer नहीं कर सकते। यह future का computer है और powerful भी है। आज के computer में data store करने के लिए binary digits or bits use होता है जिसे 0 और 1 के form में रखा जाता है। Binary digits का use machine language में program लिखने के लिए किया जाता है जिनके सिर्फ दो value होती है 0 और 1 हमारा computer इन्ही binary digits को समझता है और और उसी हिसाब से काम पूरा करता है। लेकिन Quantum Computer में binary digits की जगह Qunaum Digits का use होता है Quantum digits को sortform में Qubits कहते है। Normal computer में एक bit की दो value हो सकती है या तो 0 या 1 लेकिन Quantum Computer में qubit की value एक ही बार में 0 या 1 से ज्यादा हो सकती है। Qubit एक ही समय में तीन तरह की value hold कर सकता है या तो एक qubit की value 1 होगी या 0 होगी या फिर 0 और 1 दोनों हो सकती है। इसका मतलब यह है की qubit में एक साथ चार value रह सकती है। यही खूबी quantum computer को ख़ास बनती है quantum computer आज के computers के मुक़ाबले complex calculation भी आसानी से कर सकता है।

How to Work Quantum Computer:-

Quantum Computer chips  की जगह परमाणुओं (aitoms) का प्रयोग calculation के लिए करता है Quantum Computer का ख्याल वैज्ञानिको को उस समय आया जब उन्होंने समझा की परमाणु एक complex calculator है। Science के अनुसार कोई भी aitoms naturaly घूमता रहता है जिस प्रकार magnetic compox की सुई घूमती है उसी प्रकार यह aitoms जो spin होता है या तो ऊपर की तरफ या फिर नीचे की तरफ घूमता है। यह digital तकनीकी से मेल खाता है जो data को 0 या 1 के form में store करता है। किसी aitom का ऊपर जाने वाला spin 1 हो सकता है और नीचे जाने वाला spin 0 हो सकता है लेकिन aitoms की spin का मापन किया जाये तो यह  एक समय में ऊपर नीचे दोनों तरफ हो सकता है इसीलिए यह दूसरे computers की बिट की तरह नहीं है। जिसे वैज्ञानिको ने qubits नाम दिया है। ऐसा माना जाता है। 

Future of Quantum Computer:-

जब से computer आया है तब से लगातार इसमें बदलाव हो रहे है किसी को तेज़ी से काम करने वाला computer चाहिए और किसी को powerfull computer चाहिए।  हलाकि इसका अंदाजा लगाना  मुस्किल है की Quantum Computer कब अस्तित्त्व में आएगा क्योकि इसको बनाने के लिए ऐसे advance tools और algorithim की जरुरत है जो फिलहाल अभी वैज्ञानिको के पास नहीं है इसके ऊपर बहुत से वैज्ञानिक research कर रहे है जिससे इसे बनाने में बहुत मदद मिलेगी इसकी capacity को    देखते हुए इसे  security के लिए बहुत जरुरी माना जा रहा है इसी को  देखते हुए बहुत सी companies इसमें अपना पैसा लगा रही है जैसे -Google,IBM,Intel,Microprocessor etc.
India   में  भी इसकी research को बढ़ावा देने के लिए Quantum Information Science and Technology का गठन किया है। 
वैज्ञानिको के मुताबिक Quantum Computer Difence,Science,Medical,Communication,Agriculture,Artificial Inteligence etc में बड़े बदलाव ला सकता है। 

https://www.facebook.com/watch/updigitalnews/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर click करे। 

Comments

Popular posts from this blog

What is Python With full Information In Hindi

Introduction of Computer