WHAT IS PROCESSOR IN HINDI

प्रोसेसर (Processor):- 

आज की technology के दौर में हम कई तरह  के electronic gadgets use करते है जैसे -मोबाइल , लैपटॉप आदि। आज के दौर में ये सभी हमारे जीवन  अहम् हिस्सा बन चुके है।लेकिन क्या आप जानते है की इन सभी को   चलाते  कैसे है। तो आपकी जानकारी जानकारी के लिए बताये तो इन सभी को चलने काम काम प्रोसेसर का  होता है
तों आइये  जानते है की प्रोसेसर क्या होता है यह काम कैसे करता है और यह कितने प्रकार का  होता है

प्रोसेसर (processor)उस device को कहते है जो user और computer के बीच communication को स्थापित करता है और user के द्वारा input कराई गई data को computer तक पहुँचता है और computer हमारी भाषा को समझकर हमे output देता है processor को computer का brain भी कहते है क्योकि computer में होने वाली सभी work processor  माध्यम से होते है। Processor को CPU भी कहते है जिसका पूरा नाम होता है (Central Processing Unit)
300+ Free Processor & Cpu Images - Pixabay











एक उदाहरण से समझते है !
मान लीजिये की दो व्यक्ति है एक को हिंदी आती है तो एक को चाइनीज अब ये दोनों एक दूसरे से बात कैसे करेंगे तो इन दोनों बीच बात करने का माध्यम बानी English अब ये दोनों आपस में  बात कर सकते है उसी प्रकार user और computer के बीच बात करने का माध्यम है प्रोसेसर (processor)जिससे computer हमारे दिए गए command को समझ पता है और हमे result देता है। 

Processor में core क्या  है(What is core in processor):-

Processor में core processor की capacity को बताता है की processor कितनी capacity का है अगर processor single core का है तो उसके काम करने की speed कम हो जाती है और system hang हो जाता है इसलिए अच्छी speed के लिए  एक अच्छा processor होना जरुरी है जैसे -Dual core,Hexa core etc.

Processor के प्रकार (Types of processor):-

1-Dual core processor(दो कोर प्रोसेसर )
2-Quad core processor(चार कोर प्रोसेसर )
3-Hexa core processor(छह कोर प्रोसेसर )
4-Octa core processorआठ कोर प्रोसेसर )
5-Deca core processor(दस कोर प्रोसेसर )

Processor की unit गीगाहर्ट्ज (GHz) मापी जाती है -

आइये अब जानते है processor बनाने वाली कुछ companies के बारे में -

वैसे तो processor कई company बनती है   जिनमे से कुछ मुख्य companies के नाम इस प्रकार है -

1-Intel
2-AMD
3-Qualcomm
4-NVIDIA
5-IBM
6-Samsung
7-Motorola
8-Hewlett Packard(hp)

इनमे से Intel और AMD के processor ज्यादा use किये जाते है। 

  • भारत का भी अपना एक processor है  जो पूरी तरह से स्वदेशी(Made in India)है जिसका नाम शक्ति( SHAKTI) है जिसे IIT Madras के छात्रो ने बनाया है।        


Comments

Popular posts from this blog

What is Quantum Computer full information in Hindi

What is Python With full Information In Hindi

Introduction of Computer