Computer और Mobile Phone पर चलने वाले सभी applications किसी न किसी programming language के द्वारा बनाये गए होते है। आज के इस बदलते Technology के दौर में हमे बहुत सी programming languages पढ़ने को मिलती है जैसे - C,C++,JAVA etc. ये सभी Computer languages है जो user द्वारा पढ़ी और लिखी और समझी जाती है। जैसे जैसे Technology में बदलाव हो रहे है वैसे ही इन programming languages में भी बदलाव हो रहे है। अलग अलग programmin language user के लिए अलग अलग सुविधा प्रदान करती है। ऐसी ही एक programming language है Python जो आज के समय के सबसे important programming language है और जिसे Programming Communiti Index ने Python को दस सबसे लोकप्रिय language में स्थान दिया है। तो आइये जानते है Python के बारे में पूरी जानकारी - Python क्या है (What is Python):- Python एक high level,opensource,Intruppted,General purpuse programming language है। ये एक बहुत शक्तिशाली language भी है और साथ ही यह आसान भी है Python की मदद से बहुत तेजी से Applications को बनाया जा सकता है। Python का use Desktop applicat...
Comments
Post a Comment