हम आज अपना सभी काम computer or mobile पर करते है जैसे -Newspaper,books,online shoping,ticket reservation आदि पहले ये सब काम paperwork में होता था और इनके records को अलमारी या टेबल में क्रमानुसार रखा जाता था। लेकिन अब हम अपने ये सभी काम computer पर करते है और इन records को files के रूप में computer या internet पर store करते है computer में ये सभी documents(records) को क्रमानुसार रखा जाता है जिसे हम database कहते है। computer में अपने सभी documents यानी data को database के रूप में store करते है। Database क्या है (What is Database):- Database जानकारियों का एक संग्राहलय है जिसमे संम्बन्धित जानकारियों को store करके रखा जाता है इसे अगर किताबी भाषा में कहे तो - Data किसी भी information का एक छोटा सा हिस्सा होता है ये किसी व्यक्ति या नाम ,ऊचाई,वजन ,मोबाइल नंबर ,घर का पता ,व्यवसाय आदि। ये सब किसी व्यक्ति से जुड़ा data है data अलग अलग प्रकार के भी हो सकते है जैसे -textneumeric,alphaneumeric,image,file,graph आदि जब इन data को एक साथ organize किया जाता है तो वह information बन जाता है और informa...
Comments
Post a Comment