What is Digital Marketing With full Information In Hindi

File:Digital-Marketing.jpg - Wikimedia Commons

आज के इस दौर में लोग अपनी जरुरत का पूरा समान online घर बैठे ही खरीद लेते है। चाहे किसी festivel के लिए हो या किसी शादी के लिए Shoping हो या अपनी निजी जरुरत के लिए आज कल लोग market में जाकर shoping को importancy देने के बजाये घर बैठे ही online shoping को importancy देते है। इसमें लोग online shoping website से सामान देखते है और पसंद आने पर खरीद लेते है। इसीलिए जो लोग bussiness करते है जैसे-  कपड़े की  दुकान,खिलौने की दुकान ,किराना स्टोर और electronic उपकरणों की दुकाने चलाते है उनका bussiness allmost बंद सा हो गया है। उनका bussiness करना लगभग मुस्किल सा हो गया है। लेकिन आज उन लोगो की इस problem का solution है। और उस solution का नाम है Digital Marketing.
आज हम Digital Marketing के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे जैसे ये क्या है और इसका use कहा किया जाता है तो आइये जानते है। 

Digital Marketing क्या है (What is Digital Marketing):-


Digital Marketing  एक  Internet,Computer और Electronic devices के जरिये की जाने वाली marketing है जिससे Company अपने product की detail और targetकम समय में अपने costumers तक पंहुचा सकती है। Digital Marketing को online marketing भी कहते है। जब कोई company अपने नए product को launch करती है तो अपने product के बारे में लोगो को बताने के लिए marketing करती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसके product के बारे में जाने और उसे खरीदे इसीलिए company को अपने product की details को लोगो तक पहुंचाने के लिए उस जगह पर marketing करती है जहा अपना ज्यादा time spend करते है और वो जगह है Internet.आज time हर कोई Internet use करता है इसीलिए चाहे कोई बड़ी company हो या छोटी company हो हर कोई अपने product की marketing करने के लिए Internet का use करता है जैसे company अपने product का  addvertisement बड़े बड़े posters,banners,pumphlets के द्वारा करती है उसी तरह online marketing से भी किया जाता है offline marketing हो या online marketing दोनों का काम  ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना होता है। offline marketing में product की addvertisment के लिए ज्यादा पैसे लगते है लेकिन online marketing में आप कम पैसे में ही ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते है। 

Digital Marketing क्यों जरुरी है (Why is Digital Marketing impotant):-


जब smart phone, computer नहीं हुआ  करते थे तो compnies अपने product का addvertisment maggines,newspapers के जरिये किया करती थी और लोगो उनके बारे में  ही देखकर पढ़कर सामान खरीद लेते थे। लेकिन आज लोग अपना जयदा समय Internet पर spend जैसेfecebook,twitter,instagram,snapchatt etc आज लोग tv देखने बजाय youtube  पर videos देखते है newspaper की जगह online bloggs पढ़ते है इसीलिए आज companies अपने product का addvertisment digital तरीको से करती है और वही करती है जहा अधिक internet user पाए जाते है। Digital Marketing से company को अपने product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने में मदद मिलती है और यह कम खर्चीला भी होता है। आज के time में Digital Marketing सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। 

Digital Marketing कहा और कैसे इस्तेमाल करे (When&how to use Digital Marketing):-


1- Blogging:- 

इसमें आपको अपनी company के नाम से  एक blog बनाना होता है और इसमें अपनी company की services  के बारे में बताना होता  जब कोई नया product launch होता है तो उसकी पूरी जानकारी उसमे लिखनी होती है इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ सकते है। 

2- Content Marketing:-

 इसमें आपको अपने product की सभी details content के रूप में लिखने होते है लेकिन आपका लिखा content costomer के पढ़ने के लिए अच्छा लगे। इसमें आपको अपने product की deails और offers बारे में भी बताना होगा। 

3- Search Engine Optimization;- 

अगर आप अपने bolg या वेबसाइट पर बहुत ज्यादा traffic पाना चाहते है तो आपको SEO का ज्ञान होना जरुरी है जब user को कुछ भी information चाहिए होता है तो वह google का use करते है और google user को SEO की मदद से उसे ढूंढ कर दे देता है इसीलिए आप अपनी अपनी blog website को google search engine के ऊपर rank करना होगा और यह SEO की मदद से होता है। 

4- Social Media Marketing:- 

यह marketing आज कल बहुत trend में है आज के  ज्यादा तर लोग  अपना समय social media में बिताते है इसीलिए companies अपने product की details social media में डालती है जैसे -facebook,instagram,snapchat,pinterest etc.

5- Google AdWords:- 

जब आप कोई blog या website देखते है तो उसमे आपको कई adds देखने को मिलते है ये सभी adds google दिखाता है और Google AdWords की मदद से आप अपने product की marketing कर सकते है। ये एक paid service है जिसके लिए आपको google को पैसा देना होता है। 

6- Apps Marketing:-

Internet पर companies aaps बनाकर उसमे अपने product का प्रचार करती है जिसे apps marketing कहते है यह digital marketing सबसे अच्छा विकल्ल्प है क्योकि आज कल लोग अपने phone में apps का use ज्यादा करते है। जिसमे user द्वारा click करने पर आपकी website पर आसानी से पंहुचा जा सकता है। 

7- YouTube Channel Marketing:- 

YouTube आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जब आप youtube में कोई video देखते है तो vedio के last में या starting में या बीच में कोई add देखने को मिलता है जो किसी company के product की marketing vedio होती है youtube में viewrs बहुत होते है जिससे इसमें product की marketing बहुत होती है। 

Comments

Popular posts from this blog

What is Quantum Computer full information in Hindi

What is Python With full Information In Hindi

Introduction of Computer